Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद में दौड़ रहे डग्गामार वाहन, लापरवाही से दुर्घटनाओं की आशंका

मो. आलम

डग्गामार वाहनों पर ए आरटीओ की लापरवाही

लखीमपुर खीरी। जनपद में डग्गामार वाहनों की तायदात बढ़ना व धड़ल्ले से जरूरत से ज्यादा सवारियों को डग्गामार वाहनों में भरकर सड़कों पर दौड़ना कही न कहीं ए आरटीओ पर बड़े सवाल खड़े करता है।
जानकारी के अनुसार पूरे मोहम्मदी क्षेत्र में शाहजहांपुर गोला मोहम्मदी मार्ग पर डग्गामार वाहन तेजी के साथ जहां फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं वही मोहम्मदी से दिल्ली लखनऊ सहित अन्य मार्गों पर आरटीओ की रजामंदी से बेरोकटोक गाड़ी में भूसे की तरह सवारियां भरकर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं वहीं विभाग की उदासीनता के चलते ओवरलोड गन्ने के ट्रक लदे देखे जा सकते हैं लगातार मीडिया में खबर आने के बावजूद इनके कानों पर कोई जू तक नहीं रेंगती है और लगातार मानक के विपरीत सवारियां भरकर तेजी से चलने वाले यह वाहन से अनेकों लोग मौत के मुंह में लगातार समाते जा रहे हैं ।
परंतु एआरटीओ विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ नजर आता है वही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे वाहन से बच्चों को ले जाने और लाने का काम भी बेखौफ जारी है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ में परिवहन विभाग पूरा सहयोग कर रहा है जहां तक गैस से संचालित वाहन बच्चों को ले जाने और लाने के लिए प्रतिबंधित है वहीं स्कूलों में जो गाइडलाइन वाहनों को दी गई है वह भी कहीं नजर नहीं आती है जब कोई मीडिया कर्मी इनके सरकारी नंबर पर जानकारी करना चाहता है तो नंबर पर घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठता जो सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता हुआ दिखाई देता है ।
लगातार दलालों के माध्यम से इनके आने से पूर्व वाहनो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाता है जिससे डग्गामार वाहनों को पूरी छूट मिली हुई है, लगातार जब कोई घटना या दुर्घटना देश या प्रदेश में बच्चों के साथ या मार्ग पर इन द गामार बानो के माध्यम से घटती है तो शासन और प्रशासन के लोग गहरी नींद से कुछ दिनों के लिए जाते हैं और छोटी मोटी कार्रवाई होने के बाद फिर वही पुराना काम शुरू कर दिया जाता है लगातार ऐसे वाहनों को संरक्षण प्राप्त है जिनके माध्यम से सरकार को प्रति माह लाखों का राजस्व का चूना लगाने में भी यह लोग पीछे नहीं हटते हैं लेकिन विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है देखना है कि यह विभाग जनता ,छात्र ,आम आदमी के लिए कुछ करता है या मूकदर्शक वन केवल अपने कर्तव्य की इतिश्री ही करता रहेगा