
वैश्विक संगठन सुप्रीम काउंसिल आर्ट ऑफ पीस इंडिया युनाइटेड नेशन चौधरी आर्ट ट्रस्ट फांउडर डॉ जोधा सिंह जी करलान हरियाणा द्धारा शिक्षा अभियान और समाज सेवा हिन्दी के प्रचार-प्रसार विश्व कल्याण, विश्व शांति और सद्भावना हेतु आगरा की डॉ रचनासिंह को मानद पीएचडी( डॉक्टरेट) उपाधी देकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही मनजीत सिंह चेयरमैंन बेगर भारत, डॉ फाउद खामर फाकीआ मोरक्को, डॉ एम बारेक अफेक्कोह मोरक्को, डॉ मोहम्मद अली हशन प्लेस्टीन, डॉ मौना एल्टोसनी जॉर्डन, शाहा नवाज पाकिस्तान, डॉ अजीज मोंटेसियर मोरक्को, डॉ चार्ल्स एबहोरिया युसीहोलो नाइजीरिया, डॉ प्रभजोत कौर भारत, डॉ जी एम रज्जा बोजोरगी ईरान, डॉ रापेल लुईस कनाडा व डॉ बुहारी इसाह नाइजीरिया सहित तीस विभूतियों को सम्मानित किया गया.रचनासिंह को इससे पहले.भी 3अंतरराष्ट्रीय और 2पुरस्कार पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी आथ त्रिपाठी जी भी प्राप्त हुए साथ ही 60राजकीय सम्मान दुबई नेपाल, लद्दाख भोपल उज्जैन चेन्नई दिल्ली,कश्मीर मेरठ,हरियाणा ,गाजियाबाद,राजस्थान महाराष्ट्र आदि मिले है। समकालीन साहित्य में किन्नर विमर्श किन्नरों पर आधारित किताब प्रकाशित हो चुकी है।अथ् किन्नर कथा संवाद किताब का उपसंपादन.भी किया है अब तक सात किताबें साझा संकलन के रूप में प्रकाशित हो चुकी है