
सिपाही को गोली लगने की सूचना से हडकंप मच गया और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को पास के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरो ने उसे हैलट रेफर कर दिया। हैलट में डाक्टरो ने सिपाही की हालत चिंताजनक बताई। सिपाही का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से आगरा का रहने वाला 22 वर्षीय सिपाही शनि कुमार 2018 बैच का है और कानपुरी देहात के अकबरपुर कोतवाली के जैनपुर चैकी में तैनात है। बताया जाता है कि शुक्रवार की बीती रात को अचानक सिपाही के सीने में गोली लग गयी। मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियो ंने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहंा हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने उसे हैलट रेफर कर दिया। हैलट में इलाज के दौरान सिपाही को आॅपरेशन थियेटर ले जाया गया। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के कारण सिपाही ने खुद को गोली मार ली। बताया गया कि आगामी 29 जनवरी को सिपाही शनि की शादी है। फिलहाल घटना की सूचना उसके परिजनो को दी जा चुकी है।