
रिपोर्ट - मनोज सिंह / कानपुर देहात
यूपी के कानपुर देहात में रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है । जहां आरोपी चाचा ने अपनी ही सगी 6 वर्षीय मासूम भतीजी को हवश का शिकार बना डाला और दुष्कर्म के बाद आरोपी बच्ची को बदहवास हालत में घर पर ही छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया । वही परिजनों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी ।
मामला कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र का है । जहां भाई के साथ रह रहे हैवान छोटे भाई ने अपनी सगी मासूम 6वर्ष की भतीजी के रेप की घटना को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी महेश ट्रक चलता था और दो दिन से वो अपने बड़े भाई के साथ ही रह रहा था । घर के सभी लोग जब खेत पर गए थे । तभी मौका देखकर आरोपी चाचा ने बच्ची को अकेला देखकर उसको अपनी हवश का शिकार बना डाला और बेहोशी की हालत में उसे घर पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया । वही बच्ची की माँ जब घर पहुची तो उसने बच्ची को गंभीर हालत में देखकर उसके होश उड़ गए । वही गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल ने भर्ती कराया और पुलिस को इसकी जानकारी दी ।
बच्चा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।
वही बच्ची के साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हुए महेश की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में उसकी तलाश शुरू कर दी । वही आरोपी की सूचना मिलने के बाद पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी बचाओ करते हुए पुलिस ने भी फायर कर दिया जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वो गिर पड़ा । पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी को पुलिस ने देशी तमंचे के साथ पकड़ लिया आरोपी के पैर में गोली लगने की वजह से उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है