Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फास्टैग 15 फरवरी से 29 फरवरी तक मुफ्त देने का निर्णय


न्यूज़ डेस्क: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय लिया है आपको बता दे सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल कलेक्शन व्यवस्था चालू की है। इच्छुक व्यक्ति वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी बिक्री केंद्र से फास्टैग मुफ्त ले सकते हैं।


एनएचएआई फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के पथकर प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, साझा सेवा केंद्र, परिवहन केंद्र और पेट्रोल पंप समेत अन्य निर्धारित जगहों से लिए जा सकते हैं।


फास्टैग बिक्री केंद्र का पता 'माई फास्टैग ऐप अथवा एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर ले सकते हैं। एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है।


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई  ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है।


यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा। सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल कलेक्शन व्यवस्था चालू की है।