
कानपुर , कानपुर शहर के परमट में सुप्रसिद्ध आनन्देश्वर मंदिर है . जो उत्तर प्रदेश के भगवान शंकर के मंदिरों में एक विशेष स्थान रखता है. मंदिर में दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है. मंदिर गेट से परिसर तक अनेकों दुकाने तथा विभिन्न देवी देवतओं के मंदिर है . वहीँ मंदिर गेट से जरा सा आगे चलने पर दुर्गा मां का वर्षों पुराना मंदिर है जिसमे भक्तों द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना व आरती की जाती है.मां दुर्गा के इस मंदिर में हजारो श्रद्धालू दर्शन प्राप्त कर मनोकामनाए मांगने आते है.
गुरुवार के दिन परमट मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने जब मां के मंदिर में ताला लगा देखा तो पूजा अर्चना के लिए ताला खुलवाने को कहा तभी क्षेत्रीय लोगो द्वारा बताया गया कि ये ताला नगर निगम ने लगाया है.मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ ने जब माँ दुर्गा को ताले में कैद देखा तो उनमे आक्रोश बढ़ने लगा. कुछ ही देर में मंदिर में मां को कैद करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.जिसमे इस कृत्य को भक्तो और हिन्दुओं की आस्था पर चोट बताया जाने लगा.
क्षेत्रीय लोगो द्वारा बताया गया कि ताला नगर निगम के जोन-4 के सहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह ने ताला लगाया है और चेतावनी दी है जिसने भी ताला तोडा या पूजा करी तो उसके खिलाफ़ कठोर दंडनात्मक क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी.
इसके बाद सोशल पर वायरल हुई इस पोस्ट पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी द्वारा किया गया ये कृत्य भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुचाने वाला है. माता के मंदिर में ताला लगा हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार किया गया है ताला लगने के बाद से माता रानी का स्नान ध्यान तथा उनकी पूजा अर्चना नहीं हो पा रही है. हम मां को इस तरह कैद नहीं रहने देंगे राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा दिनांक 24/2 /2020 दिन सोमवार को लगाया गया ताला तोडकर माँ को कैद से मुक्त करायेंगे.
पंकज ने कहा की ये कार्य किसी द्वेष वश किया गया है न सिर्फ परमट मंदिर के आसपास बल्कि पुरे कानपुर शहर में अनेकों क्षेत्रों में अतिक्रमण कर मंदिर, मस्जिद गुरूद्वारे आदि बने है और उनके आसपास दुकाने भी अवैध रूप से लगी है जिसपर नगर निगम की निगाहें क्यों नहीं जाती पहले उनपर कार्यवाही करे फिर मंदिरों की तरफ नज़र डाले.
क्षेत्रीय पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री का कहना है की प्रस्तुत प्रकरण में उन्होंने नगर निगम अधिकारियो से ताला खोलने को कहा है जिससे श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सके.उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर से लेकर परमट के आसपास अनेको तरह का अतिक्रमण है उसपर वे कार्यवाही क्यों नहीं करते वे पहले दुकानदारो का अतिक्रमण हटवाये .