संवाददाता - मयंक चतुर्वेदी
औरैया जिले की सर्विलांस टीम ने ऑपरेशन के तहत गुम हुए 51 स्मार्ट फ़ोन को बरामद कर मंगलवार को मोबाइल मालिकों को सौंप दिए है। इन गुम हुए मोबाइल की कीमत लगभग 7 लाख रुपए तक है।
अभियान के तहत सर्विलांस टीम के का० दीपक कुमार , का० धर्मेंद्र कुमार , का० मनीष कुमार को एसपी द्वारा चोरी किए गए मोबाइल की बरामदगी में विशेष सराहनीय कार्य हेतु उन्हें 10000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
अखिलेश पाल ने बताया कि उन्हें यकीन हीं नहीं हुआ कि उनका मोबाइल मिल गया है। वह मार्किट में गये थे। इसी दौरान मोबाइल कई गिर गया था। लेकिन जिस प्रकार सायबर सेल से सक्रियता की क्रांति आई है।