Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली चुनाव में 57 फीसदी से अधिक मतदान

दिल्‍ली विधानसभा की 70 सीटों के शनिवार को वोट डाले गए। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है। दिल्ली में 57 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।

एक करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाताओं की सुविधा के लिए दिल्‍ली में 13 ह‍जार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदान  सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक हुआ।

विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 672 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में थे। सबसे अधिक 28 उम्‍मीदवार नई दिल्‍ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र थे।

जबकि पटेलनगर सीट से सबसे कम चार उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में थे। स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे।

दिल्‍ली पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिए 42 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों की 190 से अधिक कंपनियां और 19 हजार होमगार्ड जवानों को तैनात किया थे। वोटों की गिनती मंगलवार को होगी।