Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर में मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या , आरोपी गिरफ्तार



रिपोर्ट ....  नैमिष शुक्ल

सीतापुर जिले के महोली क्षेत्र स्थित एक गांव में सोमवार की देर शाम दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई, आपको बता दे जहां पूरे देश में निर्भया हत्याकांड के लेकर चर्चाएं जोर शोर से चल रही हैं


आपको बताते चलें कि सीतापुर जिले के कोतवाली महोली क्षेत्र में रिछाहीं चौकी के पास रिछाहीं कस्बे में 4 वर्षीय मासूम पड़ोस में शाम को खेल रही थी।


तभी गांव के ही रहने वाला आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। उसके बाद आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ रेप किया, उसके बाद बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी।


इतना ही नहीं घटना को छिपाने के लिए बच्ची के शव को बोरे मे बंद कर दिया और उसके ऊपर बाल्टी रख दी। आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बच्ची के माता-पिता किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे।


आपको बता दें कि जब बच्ची के माता-पिता घर वापस आए तो बच्ची को घर में न पाकर उसकी तलाश शुरू कर दी।


बच्ची का चाचा भी भाई के साथ बच्ची की तलाश करने लगे, जब चाचा ने आरोपी राजू से बच्ची के बारे मे पूछा तो वह घबरा गया और घर के अंदर भाग गया।


चाचा जब घर के अंदर पहुचा तो तलाश के दौरान बच्ची की चप्पलें घर के आंगन मे मिलीं। बच्ची की तलाश के दौरान उसका शव बाल्टी के नीचे ढके बोरे में बरामद हुआ।


घटना को लेकर परिवार वालों के साथ गांव वाले हंगामा करने लगे और सीतापुर-दिल्ली हाई-वे जाम कर दिया, मामले की जानकारी होते ही एडिशनल एसपी महेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हाई-वे को खुलवाया.

एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया दुष्कर्म कर हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। चूंकि दोनों पक्ष एक ही गांव के हैं, इसलिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

क्षेत्रीय महोली विधायक शशांक त्रिवेदी का कहना हैं कि बच्ची बहुत छोटी थी ऐसी घटना होनी नहीं चाहिए पुलिस प्रशासन आई जी साहब मौजूद है जो मौके पर पहुंचे ऐसे व्यक्ति पर जो अधिक से अधिक सजा हो सकती है होनी चाहिए मेरी तो माँग है कि ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा दे देनी चाहिए जिससे ऐसी घटना के बारे में कोई सोच भी न सके ।