रिपोर्ट - मनोज सिंह
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में मंगटा गांव से भीम शोभा यात्रा निकलने जा रही थी तभी यात्रा जैसे ही गांव के दूसरे छोर पहुंची तो कुछ लोगो मे कहासुनी होने लगी तभी देखते ही देखते गांव में दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ खड़े हुए।गौतम बुद्ध पार्क में 8 फरवरी को कथा पूजन कराया गया था। गुरुवार को तय समय पर सुबह लोग शोभा यात्रा निकाल रहे थे। इस बीच अनुसूचित जाति व क्षत्रिय बिरादरी के लोगों में विवाद हो शुरू हो गया।
थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट के बाद तनाव का माहौल बन गया। इसमे करीब 26 से अधिक लोग जख्मी हो गये।
वहीँ सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल लेकर एसपी अनुराग वत्स भी मौकें पर पहुँच गए। वहाँ पहुंचकर स्थिति को काबू क्या साथ ही लोगों को समझाकर हालात पर नियंत्रण करने का काम किया। गांव में तनाव पूर्ण हालात बन गया है
घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए। एसपी, एएसपी, एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर गांव पहुंच गए और लोगों से वार्ता की और अफसरों ने घायलों को जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया गया है , साथ ही पुलिस फोर्स के साथ पूरे गांव में रूट मार्च किया।
एसपी अनुराग वत्स ने बताया मामले को शांत करने में लगे हुए हैं दलितों के कार्यक्रम में दबंगों ने नशे बाजी करके किया उत्पाद, स्थिति तनाव पूर्ण थी कई लोग हुए घायल जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।