Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव जोरो पर, बैलेट पेपर तैयार

संवाददाता - सुनील कश्यप

कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव पूरे जोर पर है। सर्दी में भी प्रत्याशी पसीने से तर दिख रहे हैं। आखिर लड़ाई जो कांटे की है।

चुनाव के लिए बैलेट पेपर तैयार हो गए हैं। चुनाव में सिर्फ दो सप्ताह ही बचे हैं। कचहरी में सभी प्रत्याशी प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे।


चुनाव को लेकर रणनीति बनाने से लेकर अधिवक्ताओं को अपने पाले में मिलाने की कवायद तेज हो गई है।


बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार 21 पदों के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। तीन मार्च को होने वाले मतदान को लेकर मतदान पेटिका तैयार की जा चुकी हैं।


चुनाव तैयारियों को लेकर पूरी समीक्षा करेगी। 12 बूथों में अधिवक्ता लाइन में लगकर मतदान करेंगे। वहीं चार दिन बाद खुल रही कचहरी में तीन मार्च को प्रत्याशी प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे।


चुनाव आचार संहिता की धज्जियां न उड़ें, कमेटी अलर्ट हो गई है। मतदान को देखते हुए डीएवी कॉलेज के इर्द-गिर्द प्रत्याशियों ने प्रचार सामग्री लगाने का काम तेज कर दिया है। डीएवी में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।


हॉल में चुनाव कराया जाएगा। मतदान के लिए अंदर घुसने में दिक्कत न हो, इसलिए दो गेटों से अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा।


कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रत्याशी, राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट पूर्व महामंत्री दी लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर के समर्थन प्रदान करने हेतु एक अधिवक्ता गोष्ठी का आयोजन कैलाश नाथ सरस्वती इंटर कॉलेज आवास विकास कल्याणपुर, कानपुर नगर में 12:00 बजे से आयोजित की गई थी, बैठक में अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता किशन लाल के सानिध्य में कार्यक्रम संचालन श्री सुरेंद्र कुशवाहा एडवोकेट ने किया।


बैठक में समस्त अधिवक्ताओं ने पूर्व में राकेश कुमार तिवारी द्वारा अधिवक्ता हित में किए गए कार्यों का सम्मान करते हुए। उन्हें सामूहिक रूप से समर्थन में घोषणा की तथा अपने उद्बोधन में प्रत्याशी राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट प्रत्याशी महामंत्री ने सदैव अधिवक्ता हित में कार्य करते रहेंगे।


इस कार्यक्रम में काफी अधिवक्ता लोग मौजूद रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से आलोक सिंह पारस शर्मा सौरव सिंह और राघवेंद्र सिंह चौहान अखिलेश सिंह और शिवा कांत उपाध्याय सुनील कश्यप अतुल शर्मा विनोद यादव समाज सेवक आदि लोग मौजूद रहे हैं।