संवाददाता - सुनील कश्यप
कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया गया। जिसमें जमीन की खरीद-फरोख्त में हेरफेर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर खाकी लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात मशक्कत कर रही है.
इसी क्रम में लगभग 30 लाख रुपए का जमीन के माध्यम से हेरफेर करने वाले ठग आशीष सिंह निवासी थाना अकबरपुर कानपुर नगर, विजय नारायण सिंह निवासी सचेंडी, गुलाब सिंह थाना गजनेर को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
पूछताछ में तीनो व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग की तरह काम करते है, जमीन और प्लॉट को क्रय करने वाले लोगो से संपर्क कर अपनी जमीन बताकर कूट रचित और फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी और व्यक्ति को अन्य व्यक्तियों के स्थान पर खड़ा कर विक्रय कर देते थे.
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ के साथ चौकी इंचार्ज रावतपुर पंकज मिश्रा के अधीन गठित टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके उपरांत चौतरफा कल्याणपुर पुलिस की भूरी- भूरी प्रशंसा हो रही है.