संवाददाता - मयंक चतुर्वेदी
कानपुर में पनकी थाना क्षेत्र में तीन से चार साल की बच्ची का शव पावर हाउस नहर में फसा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बच्ची के शव को पानी से निकलवाया और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।पनकी नहर में बने लोहा फाटक पर बच्ची का शव फसा देख लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी। आपको बता दे बच्ची के शरीर पर लाल रंग का फ्रॉक और लैगी पहने थी। शव कुछ दिन पुराना होने से सड़ चुका है।
पनकी थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि शव सड़ने की वजह से कोई चोट नहीं दिख रही है। शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।