संवाददाता - मयंक चतुर्वेदी
अगर आप बियर पीने के शौकीन हैं तो होशियार हो जाइए नहीं तो यह बियर आपकी सेहत बिगाड़ देगी। आपको बता दे पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक्सपायरी डेट बियर बिकने की सूचना पर पनकी पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई.पनकी थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया की उन्हें सूचना मिली कि रतनपुर इलाके में एक दुकान पर एक्सपायरी बियर बेची जा रही है। सूचना पाकर उन्होंने अपनी टीम के साथ बियर दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बियर दुकान से 35 अधिक एक्सपायरी बियर की पेटियां बरामद की गई.
इस बरामदगी से यह साफ हो गया है कि जिले की दुकानों पर एक्सपायरी बियर धड़ल्ले से बेची जा रही है। चंद पैसे कमाने के चक्कर में शराब कारोबारी लोगों की सेहत के साथ खेल रहे हैं.
पनकी पुलिस ने पकड़ी गई बीयर को अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पकड़ी गई एक्सपायरी बियर बिकने के लिए कहां से आई है.