Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेंट्रल में शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार


कानपुर सेंट्रल पर राजकीय रेलवे पुलिस की चेकिंग में सिटी साइड पर एक शातिर चोेर गिरफतार कर लिया गया। चोर यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किया करता है। एसआई अजहर जमाल , हमराज नीरज , प्रेमपाल , अनिल , आदि कानपुर सेंट्रल पर चेकिंग कर रहे थे।


एसआई अजहर ने बताया कि वह लोगों की चेकिंग करते हुए सिटी साइड पर जा रहे थे कि तभी स्वचलित सीढियो के पास ही उन्हे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया जो हम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। शहक होने पर उसे दौडाकर दबोच लिया गया।


उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 60 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम आदि बरामद किया है। उसने अपना नाम 30 वर्षीय सलमान खान पुत्र मुन्ना निवासी सुन्दर नगरी नई दिल्ली बताया।


इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि सलमान शातिर मोबाइल चोर है और उसने पूछताछ के दौरान कई घटनाये भी कबूली है। यह यात्रियों को जहरीला पदार्थ का सेवन करवाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देता था। चोर का चालान कर जेल भेजा गया।