संवाददाता - मयंक चतुर्वेदी
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक टैंकर में केमिकल भरने के दौरान शॉट सर्किट से आग लग गई, भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.केमिकल फैक्ट्री के सामने एक टैंकर भीषण धू-धू कर जलने लगा। टैंकर से उठने वाली आग की लपटों ने एक कार , एक बाइक और केमिकल के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
गोदाम में रखे कई केमिकल के ड्रम फटने से आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई, आपको बता दे आग इतनी भीषण थी कि उसने आस पास की दो फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूरो ने अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची दमकल की 16 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही.
जानकारी के मुताबिक, पनकी थाना क्षेत्र स्थित साइड-2 में साइनो केमिकल के नाम से फैक्ट्री है। स्वरूप नगर में रहने वाले सुमित गुप्ता की केमिकल फैक्ट्री में इंक और छपाई के इस्तेमाल होने वाला केमिकल बनाया जाता है.
दोपहर एक बजे गोदाम में मजदूर ड्रामों से टैंकर में केमिकल भर रहे थे, तभी उसी दौरान शॉट सर्किट होने से थिनर में आग लग गई । जैसे ही आग लगी तो गोदाम में रखे ड्रम इसकी चपेट में आ गए और एक-एक करके केमिकल के ड्रम फटने लगे.
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पनकी पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है.
हादसे में किसी भी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, आग लगने की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.