यशशेष डॉ दीपक अवस्थी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में द्वितीय पूर्ण तिथि पर अश्मि सभागार परिसर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।
गरीबो के मसीहा एवं स्वचलित एम्बुलेंस कहे जाने वाले यशशेष डॉ दीपक अवस्थी द्वारा लगातार 27 वर्षो तक निशुल्क परामर्श एवं इलाज के योगदान के लिए प्रत्येक वर्ग के लोगो ने पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया।
अंध विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग छात्रों द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किये गए, "मुरलिया बाजे रे जमुना के तीर" पुष्पांजलि सभा मे भजन गायक पं अंकुर दुबे ने भी भजन प्रस्तुत किये.
"तुम चन्दन हम पानी" आदि भजन सुनकर सभागर में आये हुए लोगो की आंखे नम हो गयी। संस्था का उद्देश्य पुष्पांजलि सभा के माध्यम से अंध विद्यालय के छात्रों के साथ अपनी सह-भागिता एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य करना।
फुटकर दवा व्यापार मण्डल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा द्वारा 20 गद्दे एवं 20 चादरे अंध विद्यालय को डा दीपक अवस्थी की याद में उपहार स्वरूप भेट की गयी।
डॉ दीपक अवस्थी की पत्नी डॉ निधि अवस्थी एवं डॉ सपन गुप्ता ने बताया कि छात्रों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
आरोग्य धाम के डा हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन द्वारा दृष्टि दिव्यांग छात्रों की निशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध करायी गयी। पार्षद नमिता मिश्रा ने विद्यालय के पार्क का सर्वांगीण विकास के लिए कहा।
सभागार में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार त्रिपाठी'कुमार ( पूर्व महामंत्री कानपुर प्रेस क्लब ) संजय मेहरोत्रा, डॉ सपन गुप्ता ,प्रवीण बाजपेई, आशुतोष अवस्थी, आदित्य दीक्षित ( एड) , आदित्य द्विवेदी , धर्मेंद्र मिश्र ,अंजनी निगम ,अजय पत्रकार , नीरज तिवारी , अभय त्रिपाठी , शनि ,गोलू , महापौर प्रमिला पांडेय , सतीश निगम , सुरेशअवस्थी , अमिताभ बाजपेई , रजनीश तिवारी , इरफान सोलंकी , निर्मल तिवारी , नमिता मिश्रा , हर प्रकाश अग्निहोत्री , अन्नू अवस्थी , अजय यादव , डॉ अवध दुबे , डॉ आशुतोष बाजपेई , भूपेश अवस्थी , वरुण मिश्रा , मालू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।