Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट

पीलीभीत में एक भाई ने सगी बहन का गला घोटकर हत्या कर दी और परिवार के अन्य सदस्यो को पेट दर्द से मौत होना बताया था।


हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पीएम कराया और पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना थाना बरखेड़ा के गांव मुसेपुर की है।


आपको बतादे पीलीभीत में 5 दिन पहले दफन की गयी 18 वर्षीय युवती को कब्र से बाहर निकाल पीएम कराया था  दरअसल मृतका के पिता देवदत ने आरोप लगाया था कि घर से अपनी पत्नि के साथ 3 फरवरी को बाहर गया था।


एसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि पीएम रिर्पोट में गला दबाकर हत्या करना आया था , आरोपी राजेश को हिरासत में लेकर पूछा तो सामने आया कि वह पिंकी से मोबाइल से बात करता।


लेकिन उसने हत्या नही की है पुलिस की शव की सूई मृतका के भाई राजेश पर गई। जब राजेश से सख्ती से पूछा तो वह टूट गया और उसने बताया कि उसकी बहन का पडोसी राजेश से प्रेम प्रसंग था वह उससे मोबाइल पर बात करती थी.


आरोपी राजेश ने पुलिस को बताया घटना वाले दिन जब पिता और मां बाहर गयी थी तो पिंकी दो बार रात में घर से बाहर गई और मना करने पर भी मोबाइल से बात कर रही थी।


उसने गुस्से में आकर अपनी बहन का गला घोटकर हत्या कर दी , यही नहीं युवती के शव को अपने घर के पास के खेत में दबा दिया।


पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी भाई अब अफसोस कर रहा है लेकिन अपनी झूठी इज्जत के खातिर उसने अपने बहन को मौत के घाट उतार दिया जो किसी भी लिहाज से ठीक नही है पुलिस आरेपी को जेल ले गई।