
रिपोर्ट ...मनोज सिंह
कानपुर देहात,जहा पूरा देश कोरोना वायरस जैसी बीमारी से दहशत में है।लोग इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार की मद्दत करने के लिए बड़ी बड़ी कम्पनी से लेकर उधोगपति इस महाबीमारी से लड़ने के लिए शासन प्रशासन को सहायता राशि दे रहे है।वही कानपुर देहात जिले के झींझक कस्बे में कक्षा एक मे पढ़ने वाली ओशी ने झींझक चौकी इंचार्ज को 3500 रुपया दिए।यह कह कर की अंकल इन रुपयों से गरीबो को खाना खिला देना। यह देख चौकी इंचार्ज सहित मौजूद पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए कि एक मासूम बच्ची क्या कह रही है।तभी बच्ची से पुलिस कर्मियों ने पूछा की यह रुपया आप कहा से लाए है।तो बच्ची बोली अपनी गुल्लक तोड़ कर।बच्ची की इस बात से सुन कर सभी पुलिस कर्मियों ने उस की इस बात को सुनकर कहा आप अपने पास यह रुपया रख लो और हम आप की तरफ से रुपया दे देंगे।लेकिन बच्ची ने मना कर दिया समझने के बाद भी नही मानी।हारकर उस से रुपया लेकर एक सहायता कोष में डाल दिये।वही इस बच्ची की इस बात को लेकर पुलिस विभाग में ही नही बल्कि पूरे कस्बे में प्रशंसा के चर्चे हो रहे है।