आलम.अंसारी
लहरपुर सीतापुर कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन को लेकर के 6 लोगों के विरुद्ध धारा 188 व 269 के तहत कार्रवाई की और अपराध दर्ज किया नगर के मोहल्ला शाहकुली पुर निवासी मोहम्मद शोएब, मोहम्मद आकिब, मोहल्ला लौखरिया पुर निवासी, मोहम्मद शाबान,व नूर अली, मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी मोहम्मद दानिश एवं बहलोलपुर निवासी छोटू महताब के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की गई वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि 4 बाइकों को सीज किया गया एवं
जांच के दौरान 10 बाइकों का चालान किया गया। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि कोरोना वाइरस से निपटने में सभी लोग सहयोग करें सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने घरों में ही रहें क्षेत्र में धारा 144 लागू है इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।