
बैंक कर्मियों व पत्रकार ने भूखे परिवारों को खिलाया खाना
आलम.अंसारी
सीतापुर कोरोना वायरस की महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा किये गए 21 दिन के लॉक डाउन में अन्य शहरों से आने वाले व गरीब परिवारों को मदद करने कई मददगार सामने आ रहे है।
जानकारी के हिसाब से बताते चले कि नगर के लखनऊ शाहजहांपुर हाइवे पर बनी काशीराम कालोनी के पास गरीब परिवारों को पंजाब नेशनल बैंक के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव आई डी एफ सी के उदय सिंह श्रीराम सिटी के अभिनव श्रीवास्तव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिरीश शुक्ला, c24 न्यूज़ के जिला संवाददाता सुफियान खान व सुभम अग्निहोत्री ने जरूरत मन्दो को खाना खिला कर उनकी खैरियत पूछा।