
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों से इस महामारी के खिलाफ लड़ने में सहयोग की अपील की थी। मार्च की 23 तारीख को 2121 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था प्रधानमंत्री मोदी ने समस्त भारतीयों से इस संकट की घडी में बेसहारा, गरीब और मजदूरों की मदद करने के लिए मदद की अपील की है।
इसके बाद फ़िल्मी हस्तियों ने मदद के लिए हाँथ बढाये फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इसके बाद वरुण धवन ने भी इस महामारी से लड़ने के लिए 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस धनरााशि में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं। अब म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी राहत का हाथ बढ़ाया है।