आलम.अंसारी
सीतापुर , लाकडाउन के चलते मिश्रिख नैमिषारण्य क्षेत्र में जहां एक सामाजिक संगठन के द्वारा लोगों की मदद भोजन राशन आज मुहैया कराकर की जा रही है वहीं मिश्रिख प्रशासन के द्वारा पूरे तरीके से सहयोग दिया जा रहा है उप जिलाधिकारी राजीव पांडे एवं इंद्रजीत सिंह कोतवाल मिश्रिख भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतीश शास्त्री की बड़ी ही सक्रिय भूमिका है।
विगत दिनों से महंत सन्तोष दास खाकी के निर्देशन में विमल मिश्रा के संयोजन में महेंद्र पांडेय राघवेंद्र सिंह , नीरज ,प्रज्जवल दीक्षित , योगी सेना जिला अध्यक्ष देशबंधु तिवारी सभी के द्वारा प्रशासन के सहयोग से भोजन के पैकेट सूखा राशन आवश्यक सामग्री लाक डाउन का विधिवत पालन करते हुए बांटी जा रही है तथा बातचीत करने पर मालूम हुआ की लाक डाउन के नियमों को विधिवत पालन करते हुए यह सभी लोग जब तक लाक डाउन रहेगा।
तब तक लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश करेंगे प्रत्येक गांव गांव मे स्वयं मिश्रिख एसडीएम राजीव पांडे ,विमल मिश्र आदि लोगो ने जाकर जरूरतमंद व्यक्ति का पता लगाकर उसको तुरंत खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे है।बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच भी करा रहे है मिश्रिख उपजिलाधिकारी राजीव पांडे कहते है कि पूरी मिश्रित तहसील मे इस महामारी के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नही होने दी जायेगी।उनको तत्काल हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।