
रिपोर्ट-सुनील कश्यप / मयंक चतुर्वेदी
कानपुर नगर, कोरोना वायरस की महामारी से लड़ाई के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करने की बात कही है।लॉकडाउन के चलते रोजमर्रा की मजदूरी कर कमाने वालों के सामने विषम परिस्थिति आ गई है। हालांकि इन परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वयंसेवी संस्थाओं एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस भी मानवता की मिसाल बन कार्य कर रही।उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के थाना कल्याणपुर अंतर्गत रावतपुर चौकी इंचार्ज ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक भूखे परिवार को भोजन उपलब्ध करवाया।

पनकी थाना के अंतर्गत एमआइजी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार बघेल ने एक गरीब परिवार को राशन वितरित किया। गरीब परिवार को आटा दाल, नमक एमआइजी तिराहा पर जाकर दिया ।