Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंडीगढ़ सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोग दूसरे दिन 61 गिरफ्तार, 1764 राउंडअप

पंजाब सिहं

चंडीगढ़,  कर्फ्यू के दौरान लगातार दूसरे दिन भी शहर की सड़कों पर लोग घूमते नजर आए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी सख्ती बरतते हुए कुछ जगहों पर बेवज

बुधवार को पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 188 के तहत 45 मामले दर्ज कर 61 को गिरफ्तार किया। वहीं 1764 लोगों राउंडअप किया गया जबकि 79 वाहनों को जब्त भी किया। गिरफ्तार किए गए लोगों को सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने अस्थायी जेल में रखा गया। 

आला अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों में ज्यादातर युवा हैं जो अपने घर और आसपास के एरिया में बेवजह घूम रहे थे। शहर में 144 भी लागू है इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलना बंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों से सख्ती से निपटा जा रहा है। कर्फ्यू को लेकर पुलिस सख्ती के साथ-साथ पुलिस लोगों को जागरूक भी करती नजर आई। 

शहर के साउथ जोन डिवीजन में आने वाले मलोया और सेक्टर-36 थाना पुलिस ने कालोनियों और धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करते हुए घरों में रहने की हिदायत दी। कजहेड़ी धनास, सेक्टर-26 बापूधाम, हल्लोमाजरा, रामदरबार, समेत अन्य कालोनियों में पुलिस टीम लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।