Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय खिलाडियों ने बढाए मदद के हाँथ


नई दिल्ली । इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन  कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी पीएम्  राहत कोष में दे रहे है योगदान। अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद का वादा किया है । कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे हैं । उन्होंने ट्विटर के जरिये पीएम और सीएम राहत कोष में दान देने की घोषणा की । उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे । 
  • भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने एक लाख रुपये दिए । 
  • गोल्फ संप ने 10  लाख । 
  • निशानेबाज मनु भाकर ने एक लाख 
  • 1.25 लाख टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने दिए । 
  • मैरीकॉम राज्यसभा एमपी के रूप में मिलने वाला एक लाख पी एम् राहत कोष में योगदान दे रही हैं । 
  •  बंगाल टेनिस संघ ने एक लाख
  •   हम कुस्ती महासंघ ने 11 लाख 
  •  क्रिकेटर पूनम यादव ने 2 लाख ।
  • साई 76लाख । 
  • मोहन बागान ने 20 लाख रुपये मदद करेगा ।