Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर में बावरिया गिरोह के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

                    संवाददाता - सुनील कश्यप 

कानपुर में काफी समय से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे बावरिया गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किये गये गिरोह में एक महिला भी शामिल है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किया है.

आपको बता दे महाराजपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी व एसओजी प्रभारी दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली कि इलाके में बावरिया गिरोह के लोग किसी वारदात के इरादे से आ रहे हैं.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कई टीमें इलाके में सक्रिय हो गईं और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इस बीच महाराजपुर थाना पुलिस व एसओजी की टीमों ने घेराबंदी करते हुए मोटर साइकिलों पर कुछ लोगों को आता देखा, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को कुछ ही दूरी पर घेर लिया गया.

तुरंत एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जबकि जवाबी कार्रवाई के दौरान सभी को पकड़ लिया गया. पकड़े गए बदमाशों में पांच हार्डकोर बावरिया गिरोह के सदस्यों के साथ एक महिला भी शामिल हैं.

पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने आधा दर्जन से अधिक चोरी, लूट और टप्पेबाजी की वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.