आलम.अंसारी
नैमिषारण्य मे कोरोना वायरस संबधी महामारी के चलते हुये लाकडाउन के कारण कई तीर्थयात्री फंस गये है।जिनकी सूचना बजरंग दल विहिप के प्रांत प्रमुख बजरंगी विमल मिश्र जी को प्राप्त हुई,वह तुरंत महंत संतोष दास जी से बात करके नैमिष पहुंचे।
वहां पर गौडीय मठ मे उडीसा के लगभग 51 तीर्थयात्री बिना भोजन,दवा के परेशान मिले।बजरंगी विमल मिश्र ने अपने साथ लाये हुये भोजन पैकेटो को उनके मध्य सैनिटाइज करके वितरित किया।कई बुजुर्ग तीर्थयात्री जिनके पास महत्वपूर्ण दवाईयां खत्म हो गयी थी,उनकी लिस्ट लेकर दवाईया उपलब्ध कराकर तथा डाक्टर बुलाकर उनका मेडिकल चेक-अप कराया।तीर्थयात्रियो के पास राशन तथा गैस भी खत्म हो गयी है
उन्होने राशन पानी भी उपलब्ध कराया।तथा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6 दिनो से भूखे व्यक्ति को भोजन कराकर उसके रहने की व्यस्था कराई,रेलवे स्टेशन पर ही आजमगढ,रायबरेली,उन्नाव तथा लखनऊ के मजदूर फंसे है,ऐसी जानकारी होते ही तुरंत उनको भोजन कराकर उनके राशन-पानी की व्यवस्था की।फिर नारदानंद आश्रम के देवपुरी मंदिर मे पीलीभीत,बाराबंकी,लखनऊ इत्यादि के श्रद्धालु कई दिनो से फंसे है उनको भोजन तथा मदद उपलब्ध कराई।बजरंगी विमल मिश्र सदैव ही दैवीय कार्यो मे आगे रहते है तथा गरीब,असहाय लोगो की सेवा करने मे तत्पर रहते है।
इस महामारी मे भी उन्होने अपना सेवाकार्य शुरू कर दिया है।वह मनुष्य की सेवा को ही पूजा कहते है।उनके लिये नर सेवा ही नारायण सेवा है।इन सेवा कार्यो मे उनके साथ समाजसेवी युवा पत्रकार देशबंधु जी भी उपस्थिति रहे।इन कार्यो मे बनगढ आश्रम महंत संतोष दास जी की भूमिका अग्रणी है,विमल जी ने बताया उनके बिना यह कार्य कर पाना असंभव है तथा रामचंद्र गुप्त जी,महेंद्र पांडे,प्रीतम दास जी भी अद्भुत सहयोग तथा कार्य कर रहे है।