
सम्पूर्ण विश्व चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में है। आज कोरोना वायरस के मामले यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में तेजी से बढ़ चुके हैं। कोरोना का कहर भारत में भी है। भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन के लॉकडाउन लगा है।
लॉकडाउन लगने के बाद अपने पैतृक स्थान से दुसरे प्रदेशो,नगरों आदि में काम करने वाले प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों,गांवों की और पहुँच रहे है ऐसे व्यक्ति भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती है भारत में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती है।
एक ही घर में कई परिवार रहते हैं और एक ही बाथरूम का उपयोग करते हैं। इससे किसी भी बीमारी के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इन व्यक्तियों से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अगर ये लोग गांवों में पहुंचते हैं और ग्रामीण इलाकों में वायरस का संक्रमण होता है तो बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी।