
कानपुर नगर, पहल सामाजिक सेवा संस्थान और रायपुरवा थाना इंचार्ज सुशील योगी के सयुंक्त सहयोग से मजदूरों, गरीबों, बेसहारा व्यक्तियों को कराया जा रहा भोजन।चंद्रिका देवी रोटी बैंक से गरीब भूखे बेसहारा के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।
पुलिस के द्वारा 200 लंच पैकेट और डेढ़ सौ लंच पैकेट मां चंद्रिका देवी रोटी बैंक द्वारा व्यवस्था की गई। पुलिस के सहयोग से लंच पैकेट का वितरण किया गया। मां चंद्रिका देवी रोटी बैंक और पहल सामाजिक सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा की जा रही है।
पहल सामाजिक सेवा संस्थान अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मोदी जी के निर्देशानुसार प्रत्येक सदस्य कम से कम 9 लंच पैकेट देगा।

आज शुरुआत थी सभी सदस्यों को सूचना नहीं थी। कल से प्रशासन से सहयोग लेकर प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था बताई जाएगी लंच पैकेट तैयार करके पुलिस प्रशासन के सहयोग से गरीब बेसहारा जनता के बीच में बटवाये जाएंगे। इस कठिन परिस्थिति में पुलिस द्वारा जो जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए हम सब पुलिस विभाग के कृतज्ञ और आभारी हैं।
सुबह से पहल सामाजिक सेवा संस्थान ने अपने सदस्यों के सहयोग से मां चंद्रिका देवी रोटी बैंक के द्वारा 100 लंच पैकेट बांटे गये।हमारा प्रयास है कि अगले 19 दिन तक प्रतिदिन हम लोग भोजन वितरण करें।