Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मस्जिद में बाहरी लोगो के होने की खबर से क्षेत्र में अफरा-तफरी

 

 मछरिया की खैर मस्जिद में जमात के दौरान बाहर से आये थे लोग
 मौके पर पहुंचे चैकी इंचाज ने कहा, यहां आये हुए लोगो की डीएम को दी गयी थी सूचना
 लाॅक डाउन के दौरान मौजूद लोगो की स्थति को नही किया क्लीयर 


कानपुर नगर, थाना नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया इलाके की खैर मस्जिद में कुछ बाहरी लोगो के होने की खबर से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया में यह सूचना आने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मौके पर आवास-विकास चैकी इंचाज सुभाष व अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गये तथा मस्जिद में लोगो से इस बारे में जानकारी ली। इसके बाद मस्जिद से कई लोग बाहर निकल आये, चैकी इंचाज सुभाष ने पूंछतांछ करके बताया कि जनता कफ्र्यू के पहले यहा जमात का आयोजन था, तब लोग यहां आये थे, जिसकी सूचना भी इन लोगों द्वारा डीएम को दी गयी थी, इसके बाद वह मौके से चले गये, लेकिन उन्होने यह नही बताया कि जनता कफ्र्यू के बाद शहर में लाॅकडाउन लागू किया गया, क्या इस दौरान बाहर से आये सभी लोग मस्जिद में है या कुछ चले गये है, वर्तमान की स्थति से क्या डीएम, कानपुर को अवगत कराया गया है। 

- लगती रहती है जमात, हर जगह के लोग है आते
इस बारे में मस्जिद के ही कुछ लोगों ने बताया कि मस्जिदो में जमात लगती रही है यह कभी 10 दिन तो कभी 20 दिन की होती है, बडी जमात में 40 दिन का समय लगता है। जमात के दौरान कई जिलो से लोग आते है और यदि जमात अन्य किसी जनपद में लगी होती है तो यहां से भी लोग बडी संख्या में जाते है। 

-क्या होता है जमात में 
बताया गया कि जमात में हम उन लोगो को एकत्र करते है जो इस्लाम के नियमो का ठीक से पालन नही करते है, उन्हे नमाज के बारे मंे बताया और सिखाया जाता है साथ ही दीनी शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाती है। ऐसे में हर जगह से लोग आते है और हम टुकडियों में क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को, युवाओं को अल्लाह के मार्ग पर चलने की शिक्षा देने के लिए जमात लगाते है और उन्हे नमाज पढने, उठने-बैठने का सलीका सिखाते है।