Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंडीगढ़ मे कर्फ्यू के बीच बड़े भाई ने सीने में चाकू घोंप छोटे भाई की हत्या की मचा हड़कंप



पंजाब सिहं (चंडीगढ़)
 सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी में मोबाइल नहीं लौटाने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अभिषेक राणा (18) के रूप में हुई है। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्जकर बापूधाम निवासी अमन (20) को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार दोपहर करीब 12.15 बजे जीएमएसएच-16 से पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-26 के बापूधाम कॉलोनी स्थित मकान नंबर 520 के पास युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। सूचना पर सेक्टर-26 थाना प्रभारी नरेंदर पटियाल व बापूधाम चौकी इंचार्ज गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर और फिर जीएमएसएच 16 में पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान जीएमएसएच 16 में घायल युवक अभिषेक राणा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अभिषेक के परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस की जांच में सामने आया कि अभिषेक के पास अमन का मोबाइल था। मोबाइल देने के बदले छोटे भाई अभिषेक ने अपने उधार के एक हजार रुपये अमन से वापस मांगे। इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई और फिर बड़े भाई अमन ने गुस्से में आकर घर के सामने बने ग्राउंड में अभिषेक के सीने पर चाकू घोंप दिया। पुलिस ने शव को जीएमएसएच-16 के मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बापूधाम के मकान नंबर 520 के सामने ग्राउंड में अभिषेक और अमन में मोबाइल को लेकर झड़प हो रही थी। इसी बीच गुस्साए अमन ने अभिषेक के सीने पर चाकू से दो बार हमला कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कुछ समय बाद ही आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि अभिषेक बापूधाम स्थित मकान नंबर 520 में पिछले काफी समय से नाना दिलबाग के घर में रह रहा था। घर में अभिषेक अपने बड़े भाई अमन, मां रानी और नाना दिलबाग के साथ रहता था। अभिषेक की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। तीन भाई-बहनों में अभिषेक सबसे छोटा था  वारदात के बाद बापूधाम एरिया में हड़कंप मच गया। कर्फ्यू के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए। आसपास के लोगों का कहना था कि आखिर कोई अपने सगे भाई की हत्या कैसे कर सकता है। यह भी कहा कि अमन नशे का आदी है। यही कारण है कि उसने अपने भाई की हत्या कर दी।  23 मार्च की मध्यरात्रि से शहर में कर्फ्यू लगा है। ऐसे में पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं कि कर्फ्यू के बावजूद लोग अपने घरों से कैसे बाहर निकल रहे हैं अगर पुलिस सही तरीके से कॉलोनी में गश्त करती तो शायद इस वारदात को रोका जा सकता था। वहीं वारदात के बाद पीसीआर ने अब पहले के मुकाबले एरिया में गश्त तेज कर दी है।