Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जालौन जिले के सिरसा-कलार थाने ने पेश की ईमानदारी की मिसाल


रिपोर्ट: डी•डी•खान

जालौन जिले के सिरसा कलार थाने के अंतर्गत जिले में लोकडाउन के दौरान पुलिस को एक अज्ञात पर्स मिला।जिसमें 5000 नगदी के साथ जरूरी कागजात मौजूद थे। पर्स में मिले पहचान पत्र से पता चला कि पर्स मिथुन कुमार नाम के युवक का है।थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने युवक की पहचान कर तत्काल उसे थाने बुलाकर पर्स व नगदी उसे वापस दी।