Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन:आबकारी विभाग को डॉक्टर का पर्चा होने पर शराब उपलब्ध करने के निर्देश

कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा लोगो के बहार आने जाने पर रोक है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। होम डिलेवरी से जनता के घरों में सामान पहुँचाया जा रहा है। आम जनमानस को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। 

होटल, रेस्टोरेंट,माॅल,पब बारएवं शराब की दुकाने बंद होने से लोग ना घुमने जा पा रहे है ना किसी प्रकार का मनोरंजन ही क्र पा रहे है। शराब न मिलने की वजह से लोग सुसाइड कर के मामले सामने आ रहे है।भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आये है । 

केरल में 194 लोग इस वायरस से संक्रमित है वहीं 1 की जान इस वायरस की वजह से चली जा चुकी है। केरल सरकार ने इइस समस्या का हल निकाला है। सरकार ने डॉक्टरों के पर्चे पर शराब की आपूर्ति की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टर का पर्चा होने पर शराब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

सरकार का कहना है कि  कई लोगों ने शराब न मिलने पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद ये फैसला किया गया। सीएम ने कहा कि सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के विकल्प पर भी विचार कर रही है क्योंकि शराब की अचानक अनुपलब्धता सामाजिक समस्याओं का कारण बन सकती है।