संवाददाता - सुनील कश्यप
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर पश्चिम द्वारा क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर कानपुर नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस बल की गठित टीम के सदस्य उपनिरीक्षक आनंद कुमार द्विवेदी मैं हमराही पुष्पेंद्र सिंह, सौरभ, विपुल सिंह द्वारा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में अखिलेश ठाकुर गैंग का सरगना जहीरूद्दीन और बाबू पुत्र जुम्मन निवासी 115/347 मस्वानपुर थाना कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष मुखबिर खास की सूचना पर पनकी नहर लोहे के पुल के पास से 2 किलो 360 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा।