आलम.अंसारी
देश मे चल रही महामारी को दावत दे रहा अवध सुगर मिल हरगांव
देश के प्रधानमंत्री की अपील मिल प्रबंधन के ठेंगे पर
किसानों ने लगाए मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
एक तरफ जहां देश के लॉक डाउन के बाद एक जगह 4 लोग नही खड़े होने का आदेश
वही अवध सुगर मिल हरगांव में किसान विश्राम गृह में सैकड़ों गन्ना किसान इकट्ठा होने को मजबूर
किसानों ने मिल प्रबंधन पर गन्ना किसानों की ट्रालियों को 2 दिन से न तौल करने का लगाया आरोप
2 दिन से भूंखे प्यासे संक्रमण को झेलने को मजबूर गन्ना किसान
जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौन
आपको बताते चले ताजा मामला यू पी के सीतापुर अवध शुगर मिल हरगांव का है जहां पर इकट्ठा सैकड़ों गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है जहां एक तरफ कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से पूरा देश जूझ रहा है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए पूरा देश लाक डाउन किया है जिसके चलते 4 लोग एक जगह एकत्रित न होने की अपील की है वही अवध शुगर मिल हरगांव के किसान विश्राम गृह में सैकड़ों किसान इकट्ठे होने को मजबूर हैं किसानों ने आरोप लगाया है कि मिल प्रबंधन 2 दिन से उनका गन्ना नहीं तौल रहा है जबकि उनके सेंटर से आए हुए ट्रक की तौल व पेराई लगातार की जा रही है जिससे सैकड़ों की संख्या में बैलगाड़ी ट्रैक्टर ट्राली व गन्ना किसान इकट्ठा हो गये है वही इसके चलते किसानों में संक्रमण होने की आशंका है परन्तु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस प्रशासन इस तरफ़ ध्यान नही दे रहा है