Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन: पहले दिन समझाया और दूसरे दिन डंडा उठाया, मनमानी करने वालों पर सख्त हुई पुलिस



                   संवाददाता - मयंक चतुर्वेदी 

कानपुर : कोरोना वायरस को लेकर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. कानपुर को भी लॉकडाउन किया जा चुका है, कोरोना बीमारी को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन कानपुर में पनकी पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है.

कानपुर में जहां निजी गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक है वहीं सड़कों पर बेवजह गाड़ियों को निकालने वाले लोगों के खिलाफ पनकी पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

पनकी पुलिस ने मंगलवार को निजी गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही गाड़ी मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने का अभियान भी शुरू किया है.


इस दौरान पनकी थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ बेवजह सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते दिखे.

पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. मंगलवार को लॉक डाउन में सख्ती बरतने के आदेश का पनकी में असर देखने को मिला.


एक तरफ पनकी पुलिस सड़कों पर मुस्तैद नजर आई वहीं आज सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या कम दिखी.


सड़कों पर ज्यादातर लोग ऐसे ही मिले जो अस्पताल जाने, सब्जी की खरीदारी करने या फिर दफ्तर जाने की बात कह कर पर निकल रहे थे.

पनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ऐसे ही सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. पनकी पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप दिखा.