मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले पैदल ही अपने घरों के लिए निकले लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के निर्देश दिए है
अब अन्य राज्यों में रह रहे प्रदेश के नागरिकों के लिए भी विशेष इंतजाम करने का ऐलान किया है.
सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के नागरिक जहां हैं, उन्हें वहीं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
उन्होंने उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से खुद बात करने की जानकारी दी और कहा कि सभी ने सकारात्मक रुख दिखाया.
सभी ने आश्वस्त किया है कि यूपी के नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर आने वाला पूरा खर्च हम वहन करने को तैयार हैं.
उन्होंने सरकार की तैयारियों पर भी बात की और जो जहां है, उससे वहीं रुकने की अपील की और आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देगी.