Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर जिले में फर्जी नर्सिंग होमो पर लगातार हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन, पलक झपक ही मरीजों को पहुंचाते हैं यमलोक

                        रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल

सीतापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फलफूल रहे फर्जी नर्सिंग होमो का बोलबाला, पलक झपकते ही मरीजों को पहुंचाते हैं यमलोक

जिले में लगातार हो रही फर्जी नर्सिंग होमो पर मौतों का जिम्मेदार कौन, आखिर कब स्वास्थ्य विभाग लगाएगा फर्जी नर्सिंग होमो पर लगाम और कब टूटेगी स्वास्थ्य विभाग की कुम्भकर्णी नींद ।

आपको बताते चलें कि यूपी के सीतापुर जिले में सीएचसी सांडा सकरन के गेट पर वन्दना मौर्य का फर्जी नर्सिग होम संचालित है।

जिसमे सकरन निवासी अशोक की पत्नी के बाल बच्चा होना था उसी गाँव की आशा द्वारा शिल्पी को सीएचसी सांडा सकरन में भर्ती करवाया गया लेकिन वहाँ पर खून की कमी बताकर चलता कर दिया।

जिसमे स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में संचालित वन्दना मौर्य के नर्सिंग होम में आशा ने शिल्पी को भर्ती करवा दिया वही पर वन्दना मौर्य ने जैसे तैसे प्रसव करवाकर बच्चे को जन्म तो दिलवा दिया।

लेकिन अधिक रक्तश्राव को न रोक पाने से शिल्पी को मौत से नही बचा पायी इसी कारण शिल्पी के अत्यधिक रक्तस्राव से गम्भीर अवस्था मे वन्दना मौर्य व अपने सहयोगी के साथ मिलकर गाड़ी पर लाद दिया तथा अपने नर्सिंग होम से भी भगा दिया।

जिससे शिल्पी की मौत हो गयी ऐसी मौत की दुकान सजा रखी वन्दना मौर्य का कुछ रुपया बकाया रह गया था जिस कारण उसने मोटरसाइकिल रखवा ली और कहा कि जब रुपये दोगे तभी मोटरसाइकिल मिलेगी।

वही शिल्पी के पति अशोक ने अपनी मृत पत्नी शिल्पी लेकर गाँव चला गया है उसके दो छोटी छोटी बेटी है ऐसे मौत की दुकान सजा रखे अप्रशिक्षित छोला छाप डॉक्टरो पर कार्यवाही करने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी आँख बंद करके बैठे है।

यह तो महज एक वर्तमान में जीता जागता उदाहरण है ऐसे जिले में हजारो नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं लेकिन इस नर्सिंग होम पर कार्यवाही के नाम पर पिछली बार भी खानापूर्ति की गई थी।


यह सीएचसी अधीक्षक यदुवीर यादव सांडा सकरन से बात करने पर मालूम हुआ कि बंदना मौर्य के नर्सिंग होम पर कार्यवाही की जाएगी अगर आशा ने वहां ले जाकर भर्ती कराया है।

तो उस पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अब देखना यह है कि क्या कार्यवाही करते है सीएचसी अधीक्षक अथवा सीएमओ सीतापुर --?