आलम.अंसारी
सीतापुर हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में गत रात पति -पत्नी के बीच हुये विवाद में एक युवक ने गम्भीर परिस्थितियों में नए घर में जाकर बुधवार को दिन में अवैध असलहे से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली,देर बाद अचानक नये घर में किसी काम से गयी मृतक की पत्नी ने अपने पति को लहूलुहान परिस्थिति में देखा जिससे घर में कोहराम मच गया । सूचना पाकर पहुंची हरगाॅव थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल सहित अवैध असलहा बरामद हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हरीरामपुर चौकी ककराही निवासी जयकरन सिंह के परिवार में उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह आयु लगभग 31वर्ष ने मंगलवार बुधवार की रात को पति पत्नी के बीच हुए विवाद में आज बुधवार को लगभग 10 बजे इन्द्रजीत अपने घर से कहीं चला गया था।
जनचर्चा के अनुसार जब इन्द्रजीत सिंह अपने पुराने घर से निकल कर अपने नए मकान की ओर जा रहा था तब वह बहुत नशे में था और बड़बड़ा रहा था ।नए मकान में जाकर इन्द्र जीत सिंह ने शराब के नशे में 315 बोर अवैध देशी तमंचे से अचानक अपने दायीं ओर सीने में गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।घर वालों को सूचना पत्नी के अचानक नए घर में किसी काम से जाने पर मिली।
गौरतलब रहे, कि इन्द्रजीत सिंह की शादी लगभग 12वर्ष पूर्व जनपद गोंडा निवासी नीतू सिंह से हुई थी उसके दो पुत्र भी है अब उनके सर से पिता का साया उठ गया है।
सूत्रों के अनुसार दो वर्ष पूर्व जयकरन सिंह के बड़े पुत्र दरोगा सिंह ने मय पत्नी बच्चों के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया था । जिससे कुपित होकर जयकरन ने इंद्रजीत सिंह के नाम कुछ जमीन कर दी थी जिसे इंद्रजीत ने अभी निकट समय में बेंच डाला था उसी बात को लेकर मंगलवार को पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ था । हुए विवाद से कुपित होकर मृतक इन्द्रजीत सिंह ने ऐसा भयानक फैसला करते हुए अपने को समाप्त कर लिया।
सूचना पर ककराही चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र बहादुर सिंह व थाना हरगाॅव के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक की लाश का पंचनामा भरकर लाश को पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेजा । पुलिस ने घटनास्थल से आत्महत्या में प्रयोग किया गया अवैध देशी तमंचा 315बोर व एक खाली शराब की बोतल बरामद की ।