Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लहरपुर सीतापुर तहसील सभागार में आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी ने नगर के सभासदों के साथ की बैठक


आलम.अंसारी

उप जिला अधिकारी राम दरस राम क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने आज तहसील के मीटिंग हाल में नगरपालिका के समस्त सदस्यों के एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे करोना वायरस की रोकथाम, उससे बचाव पर  चर्चा करते हुए  उप जिलाधिकारी ने  बैठक में उपस्थित समस्त सभासदों को अपने अपने वार्ड की  जिम्मेदारियां  सौपते हुये कहा कि, यदि आपके वार्ड में बाहर से कोई आदमी आ रहा है, तो उसको चिन्हित करने का काम आप लोगों को करना है और उसकी सूचना तत्काल आप हम लोगों को दें, उसमें किसी प्रकार की कोताही आप लोगों को नहीं करना है, यही नहीं अगर दुकानदार महंगे दामों पर सामान बेच रहा है तो उसकी सूचना भी आप लोगों को हमको देनी है हम उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे। वार्ड के लोगों को एक पास इकट्ठा ना होने दें उनको इस महामारी के प्रति जागरूक करने का  काम करें। इस समय 21 दिन का लॉक डाउन है चारों तरफ बंद है हम चाहते हैं कि जनता की रोजमर्रा की जरूरतों की  आटा, दाल, चावल, सब्जी आदि की परेशानी ना हो और  किराना की दुकानों, दूध की दुकानों पर और बाजारों में लोग बड़ी संख्या में सब्जी और रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए जमा न हों, आप लोगों की जिम्मेदारी है कि आप लोग अपने-अपने वार्डों में अपने अपने आदमी रखें वह आदमी वार्ड में घर घर जाकर रोजमर्रा की जरूरतों के बारे में जानकारी करेगा और अपना मोबाइल  नंबर घर के मुखिया को देने का काम करेगा और उस मुखिया से यह कहना होगा की अगर आटा दाल चावल इन चीजों की अगर जरूरत आपको पड़े तो हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल कर लेना हम आपके घर पर लेकर आएंगे। किराना की दुकानों पर भीड़ नहीं लगना चाहिए अगर भीड़ लगेगी तो हम आप पर भी कार्रवाई करेंगे, यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि
आप इस महामारी से निपटने में अपना सक्रिय सहयोग दें। उपजिलाधिकारी ने कहा सब्जी दुकानदारों को भी हमने चेतावनी दे रखी है कि ठेलिया ठेले पर सब्जी लादकर मोहल्ले मोहल्ले सब्जी बेचने का काम करो, जिससे भीड़ नहीं लगेगी लोगों को घर पर ही खाने का सामान मिल जाएगा। हम लोग भी स्थित पर पूरी नजर बनाए हुए हैं कि दुकानदार किसी प्रकार की कालाबाजारी ना कर पाए, कोई दुकानदार कालाबाजारी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभासदों के अतिरिक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल, समाजसेवी हरीश रस्तोगी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, विशाल कपूर आदि उपस्थित थे। बैठक को क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने भी संबोधित करते हुए इस महामारी से निपटने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।