रिपोर्ट:-डॉक्टर डीडी खान/जालौन
शिफा हर्बल हेल्थ सेंटर की तरफ से डाॅ डी डी खान पत्रकार ने अपनी टीम के साथ निशुल्क सैनिटाइजर व मार्क्स का वितरण किया।
कुठौंद: सिरसा कलार क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में हमारे पत्रकार साथियों समाजसेवी डॉ डी डी खान ,सौरभ त्यागी , महेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मिलकर जनता को जागरूक करने का काम करने के साथ साथ सेनेटाइजर व मास्क बाँट रहे है।
समाजसेवी व प्रबुद्ध जनों ने मिलकर बड़ी मड़ैया में जाकर लोगों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि कोरोना एक भयंकर रोग है इसके बचाव के लिए आप अपने घरों में रहे और अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ करें और आपस मे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।
डॉ डी डी खान ने लोगो को बताया है कि आप को कोई भी समस्या होती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग वालो को सूचित करें यदि उन्हें आने में समय लगता है तो आप मुझे संपर्क करें हमारी पूरी टीम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है । सभी गांव बासियों को सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और लोगों में सेनेटाइजर का वितरण भी किया।