
रिपोर्ट... सुनील कश्यप
कानपुर नगर, कोविड 19 / कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डॉउन के अनुपालन एवं देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था में उ0नि0 आनन्द कुमार द्धिवेदी मय हमराही के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।
तभी मुखविर ने सूचना दी कि साईं टेलीकॉम के पीछे कुछ व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन कर एक साथ बैठ कर जुआ खेल रहे है,
इस सूचना पर मुखविर द्वारा वताये गये स्थान पर दबिश दी गयी तो मौके पर 7 अभियुक्त सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये मय जमा तलाशी 840 रूपये व माल फड 10250 / रूपये व 52 अदद तास के पत्तो के साथ गिरफ्तार किया गया ।