
कानपुर नगर, स्वच्छताकर्मियों को प्रतिदिन चाय वितरण किया जा रहा है। वर्तमान की इस वैश्विक महामारी में हमारे पुलिसकर्मी सुरक्षा कर्मचारी वह पत्रकार बंधु ही ऐसे हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात सेवा कर रहे हैं। इसलिए इनको सम्मान स्वरूप संस्था प्रतिदिन चाय का वितरण कर रही है।
ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी की प्रेरणा से प्रतिदिन प्रातः गली मोहल्ले में स्वच्छता कार्य करने वाले करोना योद्धाओं को चाय वितरण किया जा रहा है, स्वच्छताकर्मियों ने बिस्किट के साथ गुड़ अदरक इलायची लौंग की चाय पीकर कहा कि ये धरती के भगवान हैं हमारे लिए चाय लेकर आये हैं,
आज विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह प्रातः 6 बजे से अपनी टीम के साथ सेंट जेवियर्स चौराहा अशोक नगर, अंध विद्यालय नेहरू नगर, लेनिन पार्क, भदौरिया चौराहा, चन्द्रिका देवी चौराहे पर गरमा-गरम चाय लेकर पहुंचे और स्वच्छताकर्मियों को चाय पिलायी और बिस्किट खिलाये, चाय वितरण में संघ के विभाग कार्यवाह भावनीभीख, प्रान्त कार्यालय प्रमुख गजेंद्र जी, नगर कार्यवाह विजय तिवारी उपस्थित रहे