Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिन्दी अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के कुशलअभिनेता इरफ़ान खान का निधन

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफान ने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।अभिनेता इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए। इरफान के बारे में सबसे पहले शुजीत सरकार ने ट्वीट करके बताया।

तीन दिन पहले इरफान खान की मां का भी जयपुर में इंतकाल हो गया था। लॉकडाउन की वजह से इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे। इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान मे हुआ था। इनकी मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को आँत में संक्रमण के कारण मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई।

इन्होने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। 23 फ़रवरी 1955 को इरफान ने सुतपा सिकदर से शादी की। हिन्दी अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के एक कुशलअभिनेता रहे हैं। उन्होने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हासिल फिल्म के लिये उन्हे वर्ष 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। 

वह बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया। 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया। 
अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।