
चुन्नीगंज सेंटर पर कर्मयोगी-हाकर्स को किया आयुर्वेदिक चाय का वितरण, दिए मास्क --
कानपुर नगर, ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी की प्रेरणा से प्रतिदिन घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले तथा प्रातः गली मोहल्ले में स्वच्छता कार्य करने वाले करोना योद्धाओं को चाय व मास्क का वितरण किया जा रहा है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह प्रातः 5 बजे अपनी संघ स्वयंसेवकों की टीम के साथ चुन्नीगंज सेंटर पर पहुंच कर कर्मयोगी हाकर्स से परिचय प्राप्त किया.
स्वयंसेवको ने उन्हें करोना वायरस से बचाव हेतु मास्क प्रदान किये और अदरक तुलसी इलायची लौंग गुड़ गाय के दूध की आयुर्वेदिक चाय वितरित की, चाय मास्क वितरण में संघ के विभाग कार्यवाह भावनीभीख, दीपक मिश्र, विजय तिवारी आदि ने सहयोग दिया.