Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जालौन के सिरसा कलार में किया गया लोक डाउन का पालन

रिपोर्ट..डॉक्टर डीडी खान/जालौन 

जालौन(उ.प्र.) इलाहाबाद बैंक सिरसा कलार खड़े सब एक 1 मीटर की दूरी पर बने गोले में लाइन से जाते हुए बैंक के अंदर अपने अपने काम से नंबर का इंतजार करते 'हुए जिस में रखा हुआ बाहर हैंड वाश साबुन वह पानी से हाथ धो कर सबको वहां सैनिटाइज किया जा रहा है.

 इसमें शाखा प्रबंधक अविनाश आनंदन ने नियम का पालन करते हुए सभी को लाइन में लगाया अविनाश आनंद शाखा प्रबंधक सबसे अच्छा कार्य कर रहे हैं कहीं भी कोई किसी को असुविधा नहीं हो रही है अविनाशआनंद का कहना है आप सुरक्षित सुरक्षित तो हम सुरक्षित कोविड-19 एक बहुत खतरनाक बीमारी है इसको देखते हुए सभी आए हुए गांव से पैसा निकालने या पैसा चेक करवाने सब अपने अपने गोलों में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं जिसमें पुलिस भी पूरा सहयोग कर रही है. 

महिला पुलिस भी लगी हुई है जो एक-एक करके अंदर जाने की अनुमति दे रही है बैंक के अंदर सिर्फ 5 ही लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है वह पहले हाथ धो कर उसे सेनीटाइज कर कर अंदर प्रवेश किया जा रहा है .