Hot Posts

6/recent/ticker-posts

25 मार्च से लगातार हो रहा है स्वच्छताकर्मियों को प्रतिदिन आयुर्वेदिक चाय व विटामिन सी का वितरण

ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर द्वारा भारत सरकार की संस्था इफको के सहयोग से विगत 25 मार्च से प्रतिदिन प्रातः गली मोहल्ले में स्वच्छता कार्य करने वाले करोना योद्धाओं को चाय व विटामिन सी टैबलेट का वितरण किया जा रहा है, आज विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह प्रातः 6 बजे से अपनी स्वयंसेवककों की टीम के साथ सेंट जेवियर्स चौराहा अशोक नगर, अंध विद्यालय नेहरू नगर, लेनिन पार्क पी रोड, भदौरिया चौराहा जवाहर नगर पर गरमा-गरम गाय के दूध इलायची लौंग अदरख की चाय लेकर पहुंचे और स्वच्छताकर्मियों को चाय पिलायी, उन्हें विटामिन सी टैबलेट, बिस्किट, मास्क, साबुन वितरित किए, चाय वितरण में भावनीभीख, विजय तिवारी, विनीत चंदेल तथा नगर निगम से उत्तम कुमार, वीरभद्र सिंह उपस्थित रहे