Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति द्वारा ग्रामों में सैनेटाइजर, मास्क व भोजन वितरण किया गया।

कानपूर नगर,लाकडाउन के इस दौर में जनपद में जहां एक तरफ जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन दिन रात एक किये है ताकि लॉक डाउन का पूरी तरह पालन हो तो वही कोई भी अपने घरों में भूखा न सो पाए ।

वही इस घमासान महामारी के दौर मे श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति औरैया के सभी साथियों द्वारा लगातार लाकडाउन के दौरान लगातार अलग अलग ग्रामो में भोजन वितरण किया व जनता को सोशल डिस्टेंस समेत लाकडाउन इत्यादि जानकारियो से जागरूकता का संदेश भी दिया ।

वही आज इसी क्रम में आज संगठन द्वारा हस्त निर्मित हर्बल सेनेटाइजर की शीशियों समेत हस्त निर्मित मास्को को जनपद के लोकप्रिय कर्मठ जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह जी ने संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की । इस मौके पर श्रम जीवी पत्रकार कल्याण समिति औरैया से जिलाध्यक्ष अश्वनी बाजपेई के साथ जनपद जालौन से श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष डाक्टर डी.डी .खान (जिन्होंने स्वयं अपने हाथों से मास्क व सेनेटाइजर लिकविड तैयार किया ) समेत अन्जुमन तिवारी , नितिन शुक्ला , जितेंद्र यादव, शुभम पोरवाल , डॉ अश्वनी यादव , कपिल पोरवाल , विकास तिवारी ,अजीत तिवारी समेत सभी साथी मौजूद रहे ।