Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यति सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को वितरित की गई भोजन सामग्री


कानपुर नगर, कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है लॉकडाउन के चलते दैनिक मजदूरों ,श्रमिकों तथा रोज कमाने खाने वालों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो रहा है।

इन विपरीत परिस्थितियों में उदार हृदय समाज के अनेकों सामाजिक संगठनों ने सहायता के लिए अपने आप आगे बढ़ाएं, जिनका संकल्प है कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसी कड़ी में यति सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित की गई।

 यति संकल्प संस्थान ने बीएनएसडी कालेज चुन्नीगंज परिसर में 63 निर्धन परिवारों को राशन का वितरण कर संकल्प लिया कि कानपुर का कोई परिवार भूखा नहीं रहेगा, यति संकल्प संस्थान के पदाधिकारियों को डॉ अंगद सिंह ने यह संकल्प दिलाया, सोशल डिस्टेंस का महत्व बताते हुए यहां 63 परिवारों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू, मसाले, तेल विनम्रतापूर्वक प्रदान कर यति संकल्प संस्थान के रमेश कुमार सिंह, शैलेश, आर सी सिंह, इंदर यादव, शेखर सिंह, संकटा पांडेय ने सहायता स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया